Get Mystery Box with random crypto!

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) देश के अर्धसैनिक बलों में एक है। स | Indian Army

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) देश के अर्धसैनिक बलों में एक है। स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के गठन का मुख्य उद्देश्य सीमा पर भारत-चीन वार के दौरान चीनी सेना की गतिविधियों को अपनी सेना तक पहुंचाने के लिए किया गया था। SFF रॉ (RAW) और देश की दूसरी खुफिया एजेंसियों के निर्देशन पर काम करती है। इसका पूरा सेटअप ऐसा होता है कि भारतीय सेना को भी इसके ऑपरेशन की जानकारी नहीं होती है। SFF के सैनिक कब किस मिशन की तैयारी में जुटे हैं, इसकी जानकारी बेहद कम लोगों को होती है।

यह फोर्स विशेष टोही, सीधी कार्रवाई, बंधक बचाव, आतंकवाद विरोधी गतिविधियों, अपरंपरागत युद्ध और गुप्त ऑपरेशन को अंजाम देने में माहिर है।

कहा जाता है कि SFF के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। बिजली सी फुर्ती वाले ये सैनिक माइनस 30-40 डिग्री तापमान में भी नंगे बदन घूम सकते हैं और आग से भी खेल सकते हैं। पहाड़ पर चढ़ना हो या खाई में कूदना हो, जंग बम-बंदूक के साथ हो या खाली हाथ ही दुश्मनों को ढेर करना हो, SFF की जीत तय है।


https://instagram.com/mithun._.parmar

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
@Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬

Men Apart, Every Man an Emperor