Get Mystery Box with random crypto!

GARUD Commando Force 2003 में गरुड़ कमांडो फोर्स बनाने का फैस | Indian Army

GARUD Commando Force

2003 में गरुड़ कमांडो फोर्स बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन 6 फरवरी, 2004 को इन्हें इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया। आर्मी और नेवी से अलग, गरुड़ कमांडो वॉलंटिअर नहीं होते। उन्हें सीधे स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग के लिए भर्ती किया जाता है और एक बार फोर्स जॉइन करने के बाद कमांडो अपने पूरे करियर के लिए यूनिट के साथ रहते हैं।

गरुड़ कमांडोज की ट्रेनिंग नेवी के मार्कोस और आर्मी के पैरा कमांडोज की तर्ज पर ही होती है। गरुड़ कमांडो को लगभग ढाई साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है। कमांडो ट्रेनिंग में इन्हें उफनती नदियों और आग से गुजरना, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। भारी बोझ के साथ कई किलोमीटर की दौड़ और घने जंगलों में रात गुजारनी पड़ती है।

इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो मुश्किल हालात में न केवल जमीन, आसमान और पानी में किसी भी ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दे सकते हैं, बल्कि दुश्मन को घर में घुस कर भी मार सकते हैं।


https://instagram.com/mithun._.parmar

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
@Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

Men Apart, Every Man an Emperor