Get Mystery Box with random crypto!

Para Special Commandos - Red Devils पैरा कमांडो भारतीय सेना | Indian Army

Para Special Commandos - Red Devils

पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स की यूनिट होती है। इस इकाई की स्थापना 1966 में की गई थी। पैरा कमांडो स्पेशल ऑपरेशन, डायरेक्ट एक्शन, बंधक समस्या, आतंकवाद विरोधी अभियान, गैरपरंपरागत हमले, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने, दुश्मन को तलाशने और तबाह करने जैसे सबसे मुश्किल काम आते हैं।

ये स्पेशल फोर्स देश ही नहीं, विदेशों में भी कई बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी है। उरी हमला तो याद ही होगा आपको. एलओसी को पार कर कि गई इस सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स ने अंज़ाम दिया था.

कमांडो के दिन की शुरुआत शरीर पर 60 से 65 किलो वजन और 20 किलोमीटर की दौड़ से होती है। एक पैरा कमांडो की ट्रेनिंग काम के साथ-साथ 3.5 साल तक चलती रहती है।

26 January 2020 गणतंत्र दिवस को पैरा कमांडो का ये दस्ता पहली बार परेड में शामिल हुआ था। पैरा कमांडो बहुत आसानी से कही भी देखने को नहीं मिलते।


https://instagram.com/mithun._.parmar

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
@Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬

Men Apart, Every Man an Emperor