Get Mystery Box with random crypto!

RAW (Research and Analysis Wing) – भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रि | Indian Army

RAW (Research and Analysis Wing) – भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के बारे में 9 रोचक तथ्य.

1. रॉ का कानूनी दर्जा अभी भी अस्पष्ट ही हैं। आखिर क्यों रॉ एक एजेंसी नहीं बल्कि विंग हैं?

2. अगर आपने इस एजेंसी के बारे में खबरों में या कहीं और ज़्यादा कुछ नहीं सुना है, तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि यह वास्तव में कितना गुप्त हैं.

3. रॉ पर RTI नही डाल सकते, Q कि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं.

4. आपका रॉ में शामिल होने के सपना एक राज होना चाहिए और ये राज किसी को न बताएं.

5. यह एक डेस्क में बैठकर काम करने वाली नौकरी नहीं है। आप किसी मिशन पर हो, तो पूरी सम्भावना है कि आपके परिवार को भी नहीं पता होगा कि आप कहाँ हैं.

6. एक जासूस के राज़ उसकी मौत के साथ ही दफन हो जाते हैं। यहां तक कि उसकी पत्नी को तक नहीं पता होता कि उसका पति एक रॉ एजेंट हैं.

7. एक रॉ जासूस की ज़िन्दगी, फिल्मों में दर्शाई गई जासूस की ज़िन्दगी से कहीं से भी मेल नहीं खाती. लेकिन जासूसी में अव्वल होते हैं.

8. रॉ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बंदूक नहीं मिलती। बचाव के लिए ये अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं.

9. रॉ के जासूस एक ही मिशन पर महीनो से लेकर अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हे.


https://instagram.com/mithun._.parmar

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
@Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬

Men Apart, Every Man an Emperor