Get Mystery Box with random crypto!

All The Best प्रिय विद्यार्थियों, आशा करते हैं कि आपने REET | Rajasthan Police Constable Bharti

All The Best

प्रिय विद्यार्थियों, आशा करते हैं कि आपने REET Mains (तृतीय श्रेणी अध्यापक) की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी होगी एवं यही तैयारी आपको परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता दिलाने में कारगर साबित होगी।

एग्जाम हॉल में क्या करें

1. पूरा प्रश्न पत्र एक साथ पढ़ने से बचे ।
2. प्रश्न पत्र को 3 हिस्सों में हल करे । सबसे पहले शत प्रतिशत सही पता है, दूसरे में जो थोड़े बहुत संदेहास्पद है और तीसरे में जो बिलकुल नहीं आ रहे है।
3.प्रश्न के साथ साथ ओएमआर शीट में उत्तर भरते चले। बाद में एक साथ भरने में हड़बड़ाहट में कई प्रश्नों के उत्तर गलत हो जाते हैं ।
4 ओएमआर सीट भरते समय पूरी तरह से सावधानी बरते। अपने रोल नं, नाम, पेपर कोड इत्यादि जानकारी ध्यानपूर्वक भरें ।

कोई आपको तभी हरा सकता है जब आप खुद हार मान लो। इसीलिए कहते है जीत तभी होती है जब ठान लिया जाता है और हार तब होती है जब मान लिया जाता है।

अत: आप सभी पूर्ण मनोबल, आत्मविश्वास और धैर्य के साथ परीक्षा दें। आपकी भावी सफलता के लिए हमारी ओर से ढेरों शुभकामनाएँ।

परीक्षा के बाद पेपर जरूर भेज देना
@md_contact